गुग्गल एक छोटा पेड है जिसके पत्ते छोटे और एकान्तर सरल होते हैं...यह सिर्फ वर्षा ऋतु में ही वृद्धि करता है तथा इसी समय इस पर पत्ते दिखाई देते हैं..
शेष समय यानि सर्दी तथा गर्मी के मौसम में इसकी वृद्धि अवरूद्ध हो जाती है तथा पर्णहीन हो जाता है....।
सामान्यत: गुग्गल का पेड 3-4 मीटर ऊंचा होता है...इसके तने से सफेद रंग का दूध निकलता है जो इसका का उपयोगी भाग है....। प्राकृतिक रूप से गुग्गल भारत के कर्नाटक,राजस्थान,गुजरात तथा मघ्यप्रदेश राज्यों में उगता है...। भारत में गुग्गल का पेड़ संकग्रस्त अवस्था में है...इसे बीज व कलम दोनो प्रकार से लगाया जा सकता हैं, कलम बहुत आसानी से चलती हैं..हमारे देश में गुग्गल की मांग अधिक तथा उत्पादन कम होने के कारण अफगानिस्तान व पाकिस्तान से इसका आयात किया जाता है...।